बिलासपुर
हिंदू एकता संगठन ने धर्मांतरण को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन
शहर में बढ़ रहा लगातार धर्मांतरण

बिलासपुर हिंदू एकता संगठन ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर बिलासपुर में बढ़ रहे धर्मांतरण को देखते हुए एसपी को सौंपा ज्ञापन..

विगत कई महीनो से धर्मातरण करने एवं करवाने का खेल शहर में खेला जा रहा है, पहले ये लोग बिलासपुर शहर के आसपास या दुरस्थ स्थानो में भोलेभाले हिंद् भाइयो एवं बहनो को राशन, नौकरी एवं चिकित्सा का लालच देकर उन्हे धर्मांतरित होने को मजबूर करते थे किंतु आज शहर मे प्राथना सभा, तो कभी सम्मेलन के माध्यम से तरह-तरह के ‘प्रलोभन एवं लालच देकर हिंदू भाई बहनो को धर्मांतरित होने का दबाव डालते है ।आज भी एक ऐसा आयोजन जिसका नाम राष्ट्रीय किश्चिन मोर्चा एवम् भारत मुकिति मोर्चा के नाम पर एक जागरुकता सम्मेलन उस्लापुर में २४ जुलाई को आयोजन किया जा रहा है जिसमें हमारा मानना है कि ऐसे सम्मेलनो से धर्मांतरण को बढावा मिलेगा..



