पर्यावरण संरक्षण, ई वेस्ट मैनेजमेंट समेत कई मुद्दों पर काम करेगी टीम.. बिलासपुर रोटरी क्लब की नई कार्यकारिणी का हुआ इंस्टॉलेशन..

बिलासपुर– रोटरी क्लब की नई कार्यकारिणी का इंस्टालेशन कार्यक्रम का आयोजन आज शहर के एक निजी होटल पर किया गया जहां बिलासपुर रोटरी क्लब की नई अध्यक्ष शैलजा शुक्ला सचिन कृतिका मोदी और ट्रेजर आनंद खेमका ने जिम्मेदारी संभाली.. इस दौरान पूर्व अध्यक्ष पवन नालोटिया ने उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी.. इस दौरान शहर की महापौर पूजा विधानी, रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर समेत क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे.. रोटरी क्लब की नव नियुक्त सेक्रेटरी कृतिका मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि, रोटरी क्लब अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां को लेकर हमेशा संजीदा रहता है और इस बार कार्यकारिणी के सारे लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरी टीम मिलकर काम करेगी कार्यकारिणी समेत बीओडी की टीम का भी मार्गदर्शन लेकर बिलासपुर को बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी.. रोटरी क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष शैलजा शुक्ला ने कहा कि, वह सभी रोटरी के सदस्यों का धन्यवाद करती है कि उन्हें इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए चुना गया है और रोटरी क्लब का काम सेवा का काम है बिलासपुर तेजी से महानगर बनने की ओर बढ़ रहा है, इसके साथ चुनौतियां भी बढ़ती जा रही है और इन्हीं चुनौतियों से निपटना उनका मुख्य लक्ष्य है, उन्होंने कहा कि, अपने कार्यकाल के दौरान पर्यावरण संरक्षण, ई वेस्ट मैनेजमेंट के साथ साथ क्लाइमेट चेंज को लेकर शहर की जनता को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा.. शहर को स्वच्छता में आगे बढ़ाकर सुंदर शहर बनाने का प्रयास शहरवासियों के साथ मिलकर किया जाएगा..




