जिले भर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई। 11 स्थानों पर छापेमारी कर 9 आरोपियों को पकड़ा। 162 लीटर महुआ शराब तो 15 लीटर देशी शराब जप्त।।

बिलासपुर– आबकारी विभाग ने जिले के अलग अलग क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में महुआ शराब और देशी शराब जप्त करने में सफलता हासिल की है.. आबकारी आयुक्त श्याम लाल धावड़े के आदेश के तारतम्य में एवं कलेक्टर बिलासपुर संजय अग्रवाल के निर्देशन तथा प्र. सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में वृत्त कोटा, सीपत, बिल्हा, तखतपुर, मस्तूरी के ग्रामो में कार्रवाई की जहां 11 प्रकरणों पर छापेमारी करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.. पकड़े गए आरोपियों के पास से आबकारी विभाग की टीम ने 192.28 लीटर महुआ शराब जप्त किया है वहीं अवैध रूप से शराब का विक्रय करने वाले आरोपी के पास से 15.28 लीटर देशी शराब जप्त किया गया है.. इतना ही नहीं आरोपियों के पास से 285 किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया गया है..

पकड़े गए आरोपी-
1. महादेव धनवर निवासी हरदाडीह थाना सीपत से 8.5 लीटर महुआ शराब जब्त.
2.अजय सोनी निवासी राजकिशोरनगर थाना सरकंडा से 44 नग देशी मदिरा प्लेन(7.92लीटर देशी शराब) जब्त
3. संजू यादव लिंगियाडीह थाना सरकंडा से 42नग देशी मदिरा प्लेन (7.56लीटर देशी शराब) जब्त
4. पारथ जांगड़े निवासी टिकरी थाना मस्तूरी से 7.5 लीटर महुआ शराब जब्त
5. रामप्रसाद निवासी पण्डाकापा 9लीटर महुआ शराब एवं 60 किलोग्राम लहान जब्त
6. नंदलाल वर्मा निवासी जलसो थाना रतनपुर से10लीटर महुआ शराब जब्त
7. रावेन्द्र वर्मा निवासी सेमरताल थाना रतनपुर से 10 लीटर महुआ शराब जब्त
8. परमानन्द नेरसा निवासी सेवार थाना चकरभाठा से 09लीटर महुआ शराब जब्त
9. रवि विश्वकर्मा निवासी विद्यादिह थाना मस्तूरी से 7 लीटर महुआ शराब जब्त
10. कपसिया खुर्द थाना कोटा मेंलावारिस 60 लीटर महुआ शराब 225 किलोग्राम महुआ लहान
11. तालाब किनारे ग्राम जलसो थाना रतनपुर से 55 लीटर महुआ शराब जब्त प्रकरण में विवेचना जारी है
सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम 34(2) 59(क)का प्रकरण दर्ज किये जाकर 09 आरोपियों को जेल निरुद्ध किया गया.. कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर द्वारा वृत्त तखतपुर में सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबि पटेल वृत्त बिल्हा एवं आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ल वृत्त कोटा भूपेंद्र जामरे द्वारा वृत्त सीपत में तथा आबकारी उप निरीक्षक ऎश्वर्या मिंज द्वारा वृत्त मस्तूरी में दबिश दी गयी .. कार्यवाही में मुख्य आरक्षक जनक राम जगत जयशंकर कमलेश राजेश यादव, अनिल पाण्डेय, कल्याण कहरा वीरभद्र जायसवाल आरक्षक सिद्धार्थ श्रीवास्तव श्रीकांत राठौर गौरव स्वर्णकार एवं ड्राईवर ललित सिंह जितेंद्र शर्मा संदीप खलखो का विशेष योगदान रहा.. विदित है कि सहायक जिला आबकारी अधिकारी समीर मिश्रा द्वारा ग्राम रिस्दा से आरोपी मदनलाल मनहर से 10.5 लीटर दूसरे राज्य की विदेशी मदिरा ज़ब्त कर जेल निरुद्ध किया गया..




